जैकलीन ने ले लिया सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय का नाम

जैकलीन फर्नांडीज़ को बतौर दोस्त सलमान खान कितना पसंद करते हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है। सलमान के साथ वे किक और रेस 3 जैसी फिल्म कर चुकी हैं।
 
बहुत कम लोग जानते हैं कि जैकलीन के करियर में सलमान ने बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाया है। जब जैकलीन 'अलादीन' फिल्म कर रही थीं तब सलमान ने उन्हें देखा था और मिलने को कहा था। 


 
जैकलीन जब सलमान से मिलीं तो वे बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने जैकलीन के नाम की सिफारिश साजिद नाडियाडवाला और डेविड धवन से की और जैकलीन को फिल्में मिलने लगीं। रेस 3 में सलमान के कहने पर ही जैकलीन को लिया गया। 
 
हाल ही में जैकलीन से यह पूछा गया कि सलमान खान के साथ किस हीरोइन की जोड़ी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है? उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लिया। 


 
जैकलीन का कहना है कि सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी एकदम परफेक्ट लगती है। जैकलीन को सलमान-ऐश्वर्या की जोड़ी की 'हम दिल दे चुके सनम' बेहद पसंद है। जैकलीन का कहना है कि उनकी जोड़ी के कारण ही उन्होंने यह फिल्म कई बार देखी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी