क्या 'मास्टर ब्लास्टर' में संजय दत्त संग काम करेंगे टाइगर श्रॉफ, एक्टर ने बताई सच्चाई

WD Entertainment Desk

शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (14:49 IST)
Film Master Blaster: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर फिरोज ए नाडियाडवाला ने हाल ही में अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। फिरोज नाडियाडवाला अपनी नई फिल्म में अलग-अलग जेनरेशन के दो एक्शन हीरो को साथ लाने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'मास्टर ब्लास्टर' होगा।
 
खबरें आ रही थी कि 'मास्टर ब्लास्टर' में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। लेकिन अब टाइगर श्रॉफ ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। 
 
उन्होंने लिखा, 'अफवाहें सुन रहा हूं और कुछ ट्वीट्स और पोस्ट देख रहा हूं कि मुझे एक फिल्म में शामिल किया जा रहा है..किसी दिन हमारी इंडस्ट्री के ऐसे वरिष्ठ दिग्गजों के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी, लेकिन फिलहाल यह खबर सच नहीं है।' 
 
इस पोस्ट में टाइगर श्रॉफ ने किसी भी फिल्म का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर 'मास्टर ब्लास्टर' को लेकर ही है। हालांकि बाद में टाइगर ने यह पोस्ट डिलिट कर दिया। 
 
'मास्टर ब्लास्टर' एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर हांगकांग, मकाऊ और चीन में शूट किया जाएगा, जिसमें लॉस एंजेलिस और चीन का टेक्नीकल क्रू शामिल होगा।
 
फिल्म मास्टर ब्लास्टर के सितारों को मार्शल आर्ट्स की कड़ी ट्रेनिंग लेनी होगी। इसमें हाथों से लड़ाई और प्राचीन तौर तरीकों को सीखना होगा। सितारों की ये ट्रेनिंग शोओलिन मॉन्क्स की देखरेख में होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी