सवाल - आपने हाल ही में सबसे अच्छी फिल्म कौन सी देखी है?
जवाब - सब कहेंगे कि मैं घमंडी हूं इसलिए ये तो मजाक है... 'अब अपने मुंह से अपनी तारीफ क्या करूं।' शान फिल्म का डायलॉग है।
सवाल - मन्नत में छिपकलियां आती है क्या?
जवाब - छिपकलियां तो नहीं देखी तितलियां बहुत आती है... बहुत सुंदर, बच्चों को इन्हें फूलों पर देखना बहुत पसंद है।
सवाल - बेटी को हाथ लगाने से पहले मां से बात कर।
जवाब - भाई मां तो बात भी नहीं करती... ऐसे ही सीधा कर देंगी अगर बच्चों को हाथ लगाया तो।
सवाल - अबराम ने जवान देख कर क्या कहा?
जवाब - बाप बाप होता है... बस मजाक कर रहा हूं। उन्हें बड़े आदमी के साथ लड़ाई पसंद आई। उसे क्लाइमैस पसंद आया।
सवाल - मेसी क्लासी सब हो गया सर डंकी में ऐसा क्या होने वाला है?
जवाब - डंकी में राजू हिरानी है... और क्या चाहिए।