खबर है कि इस फिल्म में टाइगर एक सैनिक के किरदार में होंगे। इसके लिए उन्हें अपने बाल छोटे कटाने पड़ सकते हैं। इसके अलावा पता चला है कि वह फिल्म के एक्शन सीन के लिए खास ट्रेनिंग लेंगे। यह ट्रेनिंग उन्हें टॉनी चिंग के द्वारा दी जाएगी, जिन्होंने शाओलिन सॉकर जैसी फिल्म में कोरियोग्राफी की है। फिल्म के निर्देशक डांस डायरेक्टर अहमद खान हो सकते हैं।