बाहुबली 2 का रिकॉर्ड बॉलीवुड के स्टार्स की आंखों की किरकिरी बन गया है। सलमान खान ने भी कहीं ना कहीं सोचा था कि 'टाइगर जिंदा है' की सफलता के रथ पर सवार होकर वे इस रिकॉर्ड को तोड़ दे, लेकिन समझ में आ गया कि यह तो हिमालय जैसा ऊंचा पहाड़ है जिसे पार पाना आने वाले वर्षों में बहुत मुश्किल है।
'टाइगर जिंदा है' 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, लेकिन 511 करोड़ का आंकड़ा पार करना नामुमकिन है। टाइगर जिंदा है कि बिजनेस साढ़े तीन सौ करोड़ तक भी जाता है तो भी सलमान की यह फिल्म 161 करोड़ रुपये पीछे रह जाएगी। यह बहत बड़ा नंबर है।