बॉलीवुड के लिए वर्ष 2017 निराशाजनक रहा, लेकिन साल के खत्म होते-होते फिल्म उद्योग के चेहरे पर 'टाइगर जिंदा है' के कारण मुस्कान आ गई। उम्मीद के अनुरूप फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की और सलमान खान ने अपने स्टार पॉवर का दम दिखा दिया।
इस फिल्म ने पहले दिन 34.10 करोड़ रुपये के शानदार कलेक्शन से शुरुआत की। यह वर्किंग डे था। आमतौर पर पहले दिन धमाकेदार शुरुआत के बाद दूसरे दिन कलेक्शन नीचे आते हैं, लेकिन टाइगर जिंदा है के कलेक्शन दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे।
रविवार के दिन फिल्म ने ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल की। फिल्म ने 45.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले वीकेंड का कलेक्शन 114.93 करोड़ रुपये रहा। फिल्म मात्र तीन दिन में सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई। यह सलमान की 12वीं ऐसी फिल्म है जो सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई है। सौ करोड़ वाली फिल्म देने के मामले में वे सबसे आगे हैं।