हिंदी फिल्मों में विदेशी एक्शन डायरेक्टर को बुलाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के एक्शन सीन टॉम स्टर्थस डायरेक्ट करेंगे। हॉलीवुड में टॉम बड़ा नाम है। एक्स मैन: फर्स्ट क्लास, बैटमैन बिगीन्स, द डार्क नाइट और द डार्क नाइट राइजेस जैसी फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस वे निर्देशित कर चुके हैं।
सभी जानते हैं कि 'टाइगर जिंदा है' सुपरहिट फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था, लेकिन टाइगर जिंदा है का निर्देशन अली अब्बास जफर ने कर रहे हैं। अली जानते है कि चुनौती बहुत बड़ी है क्योंकि दर्शकों की अपेक्षा बहुत ज्यादा होगी। वे एक था टाइगर से बेहतर फिल्म देखना चाहते हैं, लिहाजा अली अपनी फिल्म को बेहतर बनाने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं।
'टाइगर जिंदा है' में कबीर के ना होने के पीछे सूत्रों ने दो कारण बताए हैं। कबीर ने फिल्म में को-प्रोड्यूसर बनने की जिद की जो यश राज फिल्म्स को मंजूर नहीं थी। दूसरा कारण यह है कि कबीर खान को अपनी फिल्मों के सीक्वल बनाना पसंद नहीं है। लिहाजा इन दो कारणों से कबीर खान पीछे हट गए और अली अब्बास ज़फर 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक बन गए।