क्या बिग बॉस फेम निक्की तंबोली को डेट कर रहे टोनी कक्कड़?

गुरुवार, 25 मार्च 2021 (13:53 IST)
बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कड़ इन दिनों अपने गाने के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। खबरें आ रही है कि टोनी कक्कड़ बिग बॉस फेम निक्की तंबोली को डेट कर रहे हैं। 
 
टोनी कक्कड़ और निक्की कई बार एक दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं। जिस तरह से दोनों सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं उससे कोई भी बता सकता है कि दोनों का रिश्ता कितना खास है। हालांकि टोनी और निक्की ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया दोनों को लेकर कई तरह की बात कर रहा है।
 
इन दिनों निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। सोशल मीडिया एक्टिव रहने वाले दोनों ही कलाकार एक दूसरे के पोस्ट पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
 
टोनी कक्क्ड़ का एक नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। जिसमें निक्की तंबोली नजर आने वाली हैं। बता दें कि भले ही रुबीना बिग बॉस 14 की विनर रही हों लेकिन निक्की ने पहले ही दिन से हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली हैं। शो खत्म होने के बाद से ही वे लगातार कई म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में व्यस्त हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी