फिल्म की कहानी हॉरर और सस्पेंस से भरी होगी। इसमें गुरुग्राम की एक सच्ची घटना को फिल्माया जाएगा। यह फिल्म रोजी के किरदार के इर्दगिर्द घूमती है, जो सैफ्रॉन बीपीओ की कर्मचारियों होती हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे इस बीपीओ पर भूत-प्रेत का साया मंडराता है।
मल्लिका को आखिरी बार 2019 में वेब सीरीज 'बू सबकी फटेगी' में देखा गया था। वहीं, अरबाज को 'दबंग 3' में देखा गया था। वहीं विवेक अपनी फिल्म 'इति' में नजर आने वाले हैं। फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ वह इसमें अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी विशाल ही करेंगे।