अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
फिल्म के ओवरसीज बिजनेस की बात करे तो पहले हफ्ते में फिल्म ने ओवरसीज में 4.36 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ 95 लाख रुपए की कमाई की। इस वर्ष रिलीज हुई फिल्मों में टोटल धमाल तीसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की है। इससे पहले उरी द सर्जिकल स्टाइक और गली बॉय ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है।