माधुरी तब नंबर वन नायिका थीं और इंद्र कुमार अपनी इस हीरोइन का साथ नहीं छोड़ना चाहते थे। इंद्र ने तीसरी फिल्म 'राजा' (1995) भी माधुरी दीक्षित के साथ बनाई। इसमें हीरो के बतौर संजय कपूर को लिया जिनकी स्टार वैल्यू बहुत कम थी। माधुरी के कारण राजा भी सफल रही जो कि संजय कपूर की एकमात्र सफल फिल्म है।