सोमवार देर शाम यहां अपनी किताब के विमोचन से इतर एक्कापर ने बताया, 'मैने उनसे (आमिर) और उनकी पत्नी (किरण राव) से मुंबई में मुलाकात की। हमने तुर्की में कुश्ती के अवसर को लेकर बातचीत की जो हमारा राष्ट्रीय खेल है और जिसमें हम कुछ अच्छा कर सकते हैं।
राजदूत ने आमिर और उनकी पत्नी को 'दंगल' की शूटिंग के लिए तुर्की आने का न्यौता दिया। संयोगवश, पिछले कुछ साल के दौरान 'रेस 2', सलमान खान की 'एक था टाइगर', 'गेम', 'गुरू', 'अजब प्रेम की गजब कहानी' फिल्मों की शूटिंग तुर्की में की गई है।(भाषा)