खबरों के मुताबिक ये सीरियल जबसे शुरू हुआ है ये औसत नंबर के साथ टीआरपी की लिस्ट में पीछे रहा है। इसके नंबर में यदि कोई बढ़त नहीं दिखी या टीआरपी रेटिंग में इसे अच्छी पोजीशन नहीं मिली, तो इसे जुलाई के आखिर तक बंद कर दिया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह शो 24 जुलाई को ऑफ एयर कर दिया जाएगा।
वैसे टीआरपी की वजह से कई और टीवी शोज के भी बंद होने की अटकलें तेज हैं। इश्क में मरजावां, उड़ान, केसरी नंदन भी बंद होने की कगार पर खड़े हैं।