'झांसी की रानी' के फैंस के लिए बुरी खबर, इस कारण जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है शो

कलर्स पर इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ शो रानी 'लक्ष्मीबाई- झांसी की रानी' के फैंस के लिए बुरी खबर है। कम टीआरपी मिलने की वजह से शो को छठे महीने में बंद करने की प्लानिंग चल रही है।


पिछले कुछ महीनों से शो की टीआरपी में भारी गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद से अटकलें तेज हैं कि झांसी की रानी शो को जुलाई महीने ऑफ एयर किया जाएगा। 
 
इस शो में चाइल्ड एक्ट्रेस अनुष्का सेन झांसी की रानी बनी नजर आईं हैं। अनुष्का ने शो में अच्छा किरदार निभाया है। वहीं इसके अलावा शो में विकास मनकतला और अनुजा साठे भी नजर आ रहे हैं।

रिपोर्टों के मुताबिक शो की गिरती टीआरपी के चलते मेकर्स परेशान है। शो के रेटिंग में यदि कोई बढ़त या फिर कोई बदलाव नहीं देखा जाता तो उसे जुलाई के महीने में ऑफ एयर कर दिया जाएगा।
 
खबरों के मुताबिक ये सीरियल जबसे शुरू हुआ है ये औसत नंबर के साथ टीआरपी की लिस्ट में पीछे रहा है। इसके नंबर में यदि कोई बढ़त नहीं दिखी या टीआरपी रेटिंग में इसे अच्छी पोजीशन नहीं मिली, तो इसे जुलाई के आखिर तक बंद कर दिया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह शो 24 जुलाई को ऑफ एयर कर दिया जाएगा।
 
वैसे टीआरपी की वजह से कई और टीवी शोज के भी बंद होने की अटकलें तेज हैं। इश्क में मरजावां, उड़ान, केसरी नंदन भी बंद होने की कगार पर खड़े हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी