ऑरेंज कलर की साड़ी पहन झूला झूल रही सेक्सी उर्फी जावेद हुईं धड़ाम (वीडियो)
मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (12:16 IST)
उर्फी जावेद जो करे कम है। अजीब-अजीब कपड़े पहन कर ही वे चर्चा में रहने का सुख इन दिनों ले रही हैं। भले ही उनकी ड्रेसेस को लेकर जो भी कमेंट हो, इससे उर्फी के उत्साह पर जरा भी फर्क नहीं पड़ता।
हाल ही में उर्फी एक शूट के लिए ऑरेंज साड़ी में नजर आईं। यह साड़ी उन्होंने बेहद ही सेक्सी अंदाज में पहनी थीं। उर्फी झूला झूल रही थीं। उन्हें जूनियर आर्टिस्ट झूला दे रहे थे।
अचानक उर्फी का संतुलन बिगड़ा और वे झूले से नीचे आ गिरी। वो तो फौरन ही जूनियर आर्टिस्ट ने उन्हें पकड़ लिया, वरना उर्फी को लग सकती थी तथा और भी बहुत कुछ हो सकता था।