साल 2015 के मिस यूनिवर्स पीजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं उर्वशी एथेंस में एक भव्य विवाह समारोह में अपनी प्रस्तुति देने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब उन्होंने इसे करने से मना कर दिया है।
उर्वशी के अलावा कई सितारों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग को रीशेड्यूल कराने के अलावा, कई शहरों की यात्राओं और फिल्मों के प्रमोशन को भी रद्द कर दिया है। दीपिका पादुकोण फ्रांस में होने वाले Louis Vuitton's FW2020 में हिस्सा लेने वाली थीं। लेकिन उन्हें जब पता चला कि कोरोना वायरस फ्रांस में भी पहुंच गया है तो उन्होंने अपना ये ट्रिप कैंसिल कर दिया।