कोरोना वायरस से डरी उर्वशी रौतेला, रद्द किया ग्रीस में कार्यक्रम

शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (17:00 IST)
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैलता दिख रहा है। चीन से शुरू हुआ ये वायरस अब भारत भी पहुंच गया है। इस वायरस के डर का असर बॉलीवुड के कलाकारों पर भी दिख रहा है। कई कलाकारों ने कोरोना वायरस के चलते अपने बने-बनाए प्लान को बदल दिया है।

 
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रोतैला को भी कोरोना वायरस का डर सता रहा है, जिसके चलते उन्होंने ग्रीस के एथेंस में आयोजित होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। 

ALSO READ: बागी 3 : फिल्म समीक्षा
 
साल 2015 के मिस यूनिवर्स पीजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं उर्वशी एथेंस में एक भव्य विवाह समारोह में अपनी प्रस्तुति देने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब उन्होंने इसे करने से मना कर दिया है। 
 
उर्वशी के अलावा कई सितारों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग को रीशेड्यूल कराने के अलावा, कई शहरों की यात्राओं और फिल्मों के प्रमोशन को भी रद्द कर दिया है। दीपिका पादुकोण फ्रांस में होने वाले Louis Vuitton's FW2020 में हिस्सा लेने वाली थीं। लेकिन उन्हें जब पता चला कि कोरोना वायरस फ्रांस में भी पहुंच गया है तो उन्होंने अपना ये ट्रिप कैंसिल कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी