उर्वशी रौटेला को धमाकेदार सफलता मिली है। ग्लैमर जगत की मशहूर ई वेबसाइट टाइम्स पेजेंट्स ने उन्हें विश्व की शीर्ष दस सबसे सेक्सी सुपर मॉडल की लिस्ट में शामिल किया है। इसमें इरीना शाय्क, सारा पिंटो संपाओ जैसी सुपर मॉडल्स हैं।
उर्वशी की तारीफ करते हुए बताया गया है कि वे मिस टीन इंडिया, मिस एशियन सुपरमॉडल इंडिया, इंडियन प्रिंसेस, मिस क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल इंडिया, मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल वर्ल्ड, जैसे कई खिताब जीतने वाली मॉडल रही हैं।