वरुण धवन के समकक्ष हीरो अर्जुन कपूर (टू स्टेट्स), रणवीर सिंह(गोलियों की रासलीला रामलीला), सिद्धार्थ मल्होत्रा (एक विलेन) की फिल्में सौ करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन इनसे ज्यादा प्रतिभाशाली माने जाने के बावजूद वरुण अब तक इस क्लब में शामिल नहीं हो पाए हैं। उनके करियर की सबसे बड़ी हिट 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' है जिसने लगभग 76 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया था।
19 जून को वरुण की 'एबीसीडी 2' का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर टीनएजर्स और युवाओं में खासा क्रेज है। आजकल डांस करना फैशन बन गया है और गली-गली में डांस सिखाए जाने वाले स्कूल खुल गए हैं। टेलीविजन पर भी डांस आधारित रियलिटी शो की भरमार है इसलिए डांस आधारित 'एबीसीडी 2' को लेकर लोग उत्साहित हैं। इसका पिछला भाग कमजोर होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा था क्योंकि लोगों को कहानी और अभिनय से लेना-देना नहीं था और वे डांस देखने आए थे जो कि फिल्म का मजूबत पक्ष था।
इस बात में कोई शक नहीं है कि 'एबीसीडी 2' जोरदार शुरुआत लेगी और पहले दिन के आंकड़ा दस करोड़ रुपये के पार भी जा सकता है। पहला वीकेंड चालीस करोड़ रुपये के ऊपर रहने की संभावना है। पहले सप्ताह का बिजनेस 60 करोड़ रुपये के ऊपर रह सकता है। यदि ऐसा रहता है तो फिल्म दूसरे सप्ताह में वरुण की सबसे बड़ी हिट फिल्म के व्यवसाय को पार कर सकती है।