वरुण धवन की 'मिस्टर लेले' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सोमवार, 13 जनवरी 2020 (12:05 IST)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की नई फिल्म 'मिस्टर लेले' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
पोस्टर में वरुण धवन बॉक्सर्स में नजर आ रहे हैं। वरुण के हाथ में एक पिस्तौल है। इसके बाद भी वरुण डर के मारे अपने हाथ ऊपर किए हुए हैं।
इस पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई हैं। शशांक खेतान ने लिखा है- मैं वरुण धवन और करण जौहर तीसरी बार साथ आ रहे हैं... और इस बार ये महा एंटरटेनर होगा। 1 जनवरी 2021।
इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। वहीं फिल्म में कियारा आडवाणी के होने की भी चर्चा थी लेकिन उन्हें जाह्नवी कपूर ने रिप्लेस कर दिया है।