सुपरमॉडल गीगी हदीद को गोद में उठाकर वरुण धवन ने की ऐसी हरकत, भड़के यूजर्स

WD Entertainment Desk

रविवार, 2 अप्रैल 2023 (13:49 IST)
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। इस इवेंट में कई सेलेब्स ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस इवेंट के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए है। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी एनएमएसीसी इवेंट में डांस परफॉर्म किया, लेकिन अपनी एक हरकत की वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

 
दरअसल, इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान वरुण धवन सुपरमॉडल गीगी हदीद को स्टेज पर बुलाते हैं। इसके बाद वह गीगी को अपनी गोद में उठा लेते हैं, जिससे वह एकदम सहम जाती हैं। वरुण गीगी को चारों ओर घुमाने के बाद नीचे उतारते हैं और उन्हें किस कर लेते हैं।
यूजर्स वरुण धवन की इस हरकत से काफी नाराज हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वह वाकई असहज महसूस कर रही थीं। एक अन्य ने लिखा, 'वरुण को क्या हो गया? यह कई लेवर पर अनुचित है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुम उसे उठाने से पहले कम से कम उससे पूछ तो लेते।' 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी