Talat Hussain passes away: पाकिस्तान के दिग्गज अभिनेता तलत हुसैन का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। तलत हुसैन कुछ दिनों से कराची के निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने 83 साल की उम्र में रविवार को अंतिम सांस ली। आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान (एसीपी) के अध्यक्ष अहमद शाह ने अभिनेता के निधन की पुष्टि की है।
तलत हुसैन के निधन से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, पाकिस्तानी टेलीविजन, थिएटर, फिल्म और रेडियो के लिए उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से जो खालीपन आया है, उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।
तलत हुसैन का भारत से गहरा नाता रहा है। उनका जन्म 1940 में दिल्ली में हुआ था। विभाजन के बाद तलत का परिवार कराची चला गया था। लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामैटिक आर्ट में पढ़ाई करने वाले तलत हुसैन ने अपना करियर 1960 में शुरू किया था। वह रेडियो, टीवी, थिएटर, सिनेमा और क्रिकेट जैसे फील्ड में नाम कमा चुके हैं।