होटल के कमरे में मिला एक्टर का शव, साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर

WD Entertainment Desk

शनिवार, 2 अगस्त 2025 (13:15 IST)
साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मलयालम फिल्म एक्टर और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवास का निधन हो गया है। उनका शव कोच्चि के चोत्तानिक्करा में एक होटल में मिला। कलाभवन नवास की उम्र 51 साल थी। 
 
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कलाभवन नवास एक ‍फिल्म की शूटिंग के लिए होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार शाम को होटल के कर्मचारियों ने उन्हें बेहोशी की हालत में पाकर अधिकारियों को सूचित किया। कलाभवन को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
 
पुलिस के मुताबिक, उन्हें संदेह है कि कलाभवन को दिल का दौरा पड़ा। कलाभवन नवास का पोस्टमॉर्टम शनिवार को कलामास्सेरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाएगा ताकि मौत के कारण का पता चल सके। इसके बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। 
 
खबरों के अनुसार कलाभवन फिल्म ‘प्रकंबनम’ की शूटिंग के सिलसिले में होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार शाम को उन्हें चेक-आउट करना था। लेकिन जब वह रिसेप्शन पर नहीं पहुंचे तो होटल के स्टाफ ने उन्हें उनके कमरे में बेहोश पाया। पुलिस के मुताबिक, उनके कमरे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 
 
बता दे कि कलाभवन मलयालम इंडस्ट्री के बहुमुखी कलाकार थे। वह मिमिक्री कलाकार, प्लेबैक सिंगर और एक्टर के रूप में फेमस थे। उन्होंने 1995 में फीचर फिल्म ‘चैतन्यम’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी