'विक्की डोनर' के एक्टर भूपेश पांड्या का निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जंग

गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (18:05 IST)
बॉलीवुड अभिनेता भूपेश पांड्या का कैंसर से निधन हो गया है। भूपेश काफी समय से लंग कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन की पुष्टि करते हुए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। वहीं, उनके निधन पर बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजेपयी, गजराज राव ने शोक व्यक्त किया हैं।

 
भूपेश पांड्या आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते थे। इसके अलावा उन्हें हजारों ख्वाहिशें ऐसी फिल्म में भी काम किया था।
 
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या (पूर्व छात्र एनएसडी 2001 बैच) के आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुखद है एनएसडी परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।'


वहीं, मनोज बाजपेयी, गजराज राव और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भूपेश के लिए सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। 
 
कैंसर से जूझ रहे भूपेश का अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके इलाज के लिए फंड जुटाने के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन भी शुरू किया गया था, जिसे मनोज बाजयेपी, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन ने सपोर्ट किया था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी