शादी के 3 महीने बाद कानूनी रूप से पति-पत्नी बने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

गुरुवार, 24 मार्च 2022 (11:16 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बीते साल 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी को तीन महीने पूरे हो चुके हैं। कैटरीना और विक्की अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच दोनों की शादी को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।

 
खबरों के अनुसार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादीशुदा होकर भी लीगली मैरिड नहीं थे। दोनों ने भले ही 9 दिसंबर को हिन्दू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की हो, लेकिन उन्होंने अपनी शादी को बीते हफ्ते कानूनी रूप से कोर्ट में रजिस्टर करवाया है। 
 
बताया जा रहा है कि 19 मार्च को कैटरीना और विक्की ने कोर्ट पहुंचकर अपनी फैमिली की मौजूदगी में अपनी शादी के प्रोसेस को कंप्लीट किया है। बीते दिनों एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें कैटरीना और विक्की का परिवार के साथ नजर आ रहा था। माना जा रहा है कि यह वीडियो इसी दिन का ही है।
 
शादी की कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद कपल ने रेस्टोरेंट में इस चीज को फैमिली संग सेलिब्रेट भी किया। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी