फिल्म का टीजर काफी डरावना लग रहा हैं, इसे देख अब फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है, सोशल मीडिया पर इसकी इसकी चर्चा जोरों शोरों से चल रही हैं। इतना ही नहीं बल्क़ी धर्मा प्रोडक्शंस ने भूत के प्रमोशन के चलते सालों से रहे कंपनी के लोगो (प्रतीक चिन्ह) का रंग बदल कर डार्क काला कर दिया हैं।
बता दें कि विक्की कौशल और धर्मा प्रोडक्शंस की यह पहली हॉरर फिल्म हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के सहयोग में जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित, हिरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा निर्मित, यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।