अनुभव सिन्हा की "थप्पड़" के पहले लुक पोस्टर ने ही माहौल बना दिया था, जहां पोस्टर पर लिखी लाइन 'थप्पड़: बस इतनी सी बात?' के साथ तापसी ने एक मजबूत संदेश दिया था और अब फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है और यह निश्चित रूप से सोचने पर मजबूर कर देने वाली फिल्म है।
फिल्म में तापसी पन्नू, रत्ना पाठक शाह, मानव कौल, दीया मिर्जा, तन्वी आज़मी और राम कपूर जैसे कलाकार हैं।
"आर्टिकल 15" के बाद, अनुभव सिन्हा एक और बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं।
अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार द्वारा निर्मित और तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत "थप्पड़" 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।