vicky kaushal katrina kaif: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही कैटरीना और विक्की फैंस को अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते हैं। हालांकि शादी से पहले दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबर किसी को नहीं होने दी थी।
इस वीडियो क्लिब में विक्की ने कैटरीना से कहा था, 'आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढ कर शादी क्यों नहीं कर लेती हैं? शादी का सीजन चल रहा है। तो मुझे भी लगा कि आपका भी मन कर रहा होगा, इसलिए पूछ लिया।' अब विक्की ने उस क्लिप की अंदर की कहानी का भी खुलासा किया है।
विक्की ने कहा कि यह स्क्रिप्टेड था और जो भी हीरोइन स्टेज पर आ रही थी, उसके लिए उन्हें यही लाइन बोलनी थी और जब कैटरीना स्टेज पर आईं, तो उन्होंने उनसे भी वही लाइन बोली। विक्की ने कहा, वो, असल में किसी को पता नहीं है। बाद में क्लिप जो फेमस हुआ, वो बस मेरे और कैटरीना का था और तभी हम पहली बार मिले थे।