विद्या बालन ने महिलाओं को दिलाया भरोसा

मंगलवार, 16 जून 2015 (16:50 IST)
मुंबई। महिलाओं को घर से बाहर आकर अपने लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करने के इरादे से फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने यहां उत्तर प्रदेश सरकार के 'वुमेन पावर लाइन' केन्द्र का दौरा किया।
अपनी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' प्रदर्शित होने के बाद इसके प्रचार के लिए विद्या बालन (37) महेश भट्ट के साथ वहां पहुंची। महेश भट्ट ने इस फिल्म की कहानी लिखी है।
 
भट्ट (66) ने ट्वीटर पर विद्या के साथ एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे 'वुमेन पावर लाइन' में एक कॉल अटैंड कर रही हैं।
 
उन्होंने लिखा है कि विद्या बालन ने उत्तर प्रदेश में 'चुप्पी तोड़ो-खुल के बोलो' संदेश देने के लिए महिलाओं के साथ हाथ मिलाया है।
 
फिल्म में बालन ने वसुधा का किरदार निभाया है जो अपने पति का अत्याचार सहती है लेकिन शादी तोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं।
 
मोहित सूरी निर्देशित फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में इमरान हाशमी और राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में हैं। पिछले शुक्रवार को प्रदर्शित इस फिल्म को राज्य में कर मुक्त कर दिया गया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें