विद्या बालन ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ नाम से मशहूर मैथ्स जीनियस शकुंतला देवी की बायोपिक में नजर आने वाली हैं। सितंबर में फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था और अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है। खुद एक्ट्रेस ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर बताया कि फिल्म कब रिलीज हो रही है। हालांकि उन्होंने रिलीज डेट बताने से पहले पहेलियों में फैंस से रिलीज डेट पूछी। क्या आप विद्या की पहेलियों को सुलझा सकते हैं?
शकुंतला देवी को उनकी अविश्वसनीय रूप से तेज गणना करने की क्षमता की वजह से ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ कहा जाता था। हालांकि उन्हें कभी कोई औपचारिक शिक्षा नहीं मिली, लेकिन उनकी प्रतिभा ने उन्हें 1982 के ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी जगह दिलाई। फिल्म ‘शकुंतला देवी’ 8 मई 2020 को रिलीज हो रही है।