एडवेंचर जंकी विद्युत जामवाल ने बाइक पर खुद किए डेयरडेविल स्टंट

विद्युत जामवाल एक सुपर फिट अभिनेता हैं जिन्होंने दुनिया के सामने अपनी एक्शन क्षमताओं का प्रदर्शन बेहतरीन तरीके से किया है। इतना ही नहीं, विद्यु‍त को अपनी बाइक की सवारी करना भी बहुत पसंद है। अपनी आगामी फिल्म जंगली की शूटिंग के दौरान, जब उन्हें पता चला कि बाइक पर एक एक्शन सीक्वेंस करना है, तो वे इसके लिए बेहद उत्साहित हो गए और कहा कि उस सीक्वेंस को वे खुद ही करेंगे।
 
हालांकि निर्देशक चक रसेल और टीम इसके लिए थोड़ा झिझक रहे थे, लेकिन विद्युत ने जोर देकर कहा कि वे प्रशिक्षण और रिहर्सल के बाद और सुपरविजन में ही वो स्टंट करेंगे। टीम ने भी सुनिश्चित किया कि वे देखरेख में ही स्टंट करें और एक-दो रिहर्सल करने के बाद ही अपना शॉट दें, और उन्होंने एक ही प्रयास में बेहतरीन शॉट दिया।
 
स्टंट के प्रदर्शन पर अपने अनुभव को साझा करते हुए विद्युत ने कहा कि जब चक ने मुझे यह सीक्वेंस सुनाया, जिसमें इन बाइक स्टंट्स की ज़रुरत थी, तो मैं खुश हो गया क्योंकि मैं इस स्किल को भी खुद में लाना चाहता था। मैंने उसी वक़्त सोच लिया था कि इसे मैं खुद करूंगा। इसके लिए सीक्वेंस की शूटिंग से पहले हमने हॉलीवुड के बाइक निर्देशक की टीम से उचित प्रशिक्षण लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी