'आईबी 71' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सीक्रेट मिशन पर निकले विद्युत जामवाल

WD Entertainment Desk

सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (16:45 IST)
 
ib71 trailer released: बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'आईबी 71' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड है। फिल्म में विद्युत एक वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। 
 
फिल्म में विद्युत सीक्रेट मिशन को लीड करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में विद्युत पेचीदा अंडरकवर ऑपरेशन को एक्सप्लोर करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में अनुपम खेर और विशाल जेठवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अनुपम फिल्म में विद्युत के सीनियर ऑफिसर बने हैं। 
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि भारत के 30 एजेंट एक टॉप सीक्रेट मिशन पर पाकिस्तान जाते हैं, जिनकी अगुवाई विद्युत करते हैं। उनके पास भारत पर पाकिस्तान और चीन के हमले को रोकने के लिए सिर्फ 10 दिन का समय है। इसी बीच एजेंट के मुसीबत में घिरते ही भारत की एजेंसी अपना हाथ पीछे खींचने की बात करती है। 
 
'आईबी 71' का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया है। विद्युत इस फिल्म में एक्टर के साथ-साथ निर्माता भी है। इस फिल्म को उनके प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' ने प्रोड्यूस किया है। 'आईबी 71' अगले महीने 12 मई को रिलीज होने जा रही है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी