थलपति विजय की 'लियो' का हिंदी वर्जन मल्टीप्लेक्स में नहीं होगा रिलीज, मेकर्स ने बताई यह वजह

WD Entertainment Desk
शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (16:42 IST)
Leo Hindi Version: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लियो' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्समिला है। इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर 'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
 
'लियो' साल 2023 की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म कही जा रही है। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले थलपति विजय के हिंदी फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आई है। निर्माता एसएस ललित कुमार ने बताया कि ये फिल्म नेशनल चेन्स मल्टीप्लेक्सेस में हिंदी में रिलीज नहीं होगी। 
 
'लियो' के निर्माता एसएस ललित कुमार ने ट्रेलर लॉन्च के बाद एक लाइव ट्विटर स्पेस सत्र आयोजित किया और थलपति विजय-स्टारर के प्रमोशन और रिलीज योजनाओं के बारे में प्रमुख अपडेट साझा किए। कुमार ने ने बताया कि फिल्म को राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स सीरीज यानी पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज नहीं किया जाएगा।
 
मेकर्स ने फिल्म के हिंदी में रिलीज होने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स की ओर से डिमांड की गई है कि फिल्म को कम से कम थिएटर्स के 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाए, लेकिन लियो चार हफ्तों के बाद ही ओटीटी पर दस्तक दे देगी। 
 
भले ही नेशनल मल्टीप्लेक्स में 'लियो' हिंदी में रिलीज नहीं होगी लेकिन यह एक्शन-थ्रिलर उत्तर भारत में अपने हिंदी डब संस्करण में 2000 से अधिक सिंगल स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। खबरों के अनुसार नेटफ्लिक्स ने फिल्म 'लियो' के स्ट्रीमिंग राइट के लिए 120 करोड़ रुपए की भारी रकम चुकाई है। 
 
बता दें कि 'लियो' थलापति विजय की 67वीं फिल्म है। इस फिल्म में संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, अनुराग कश्यप और मैसस्किन जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख