रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को विकास दिव्यकीर्ति ने कहा बदतमीज और फूहड़ फिल्म

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (15:01 IST)
एनिमल फिल्म को रिलीज हुए 4 महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर एक्स्ट्रीम रिएक्शन मिले हैं। 
 
कुछ को ये बेहद पसंद आई तो कुछ ने आलोचना की झड़ी लगा दी। आम दर्शकों के अलावा फिल्म समीक्षकों और कई सेलिब्रिटीज ने भी फिल्म को लेकर अपने-अपने रिएक्शन दिए। इसको लेकर फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने भी अपना पक्ष रखा। बहरहाल, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाकेदार सफलता हासिल की और हिंदी वर्जन ने 450 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन किया। 
 
इस फिल्म को लेकर अब विकास दिव्यकीर्ति का रिएक्शन सामने आया है जो सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। नीलेश मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए विकास ने 'एनिमल' को बदतमीज और फूहड़ फिल्म बताया। 
 
उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्में हमारे समाज को 10 साल पीछे ले जाती हैं। पैसा कमाने के लिए इस तरह की फिल्में नहीं बनाना चाहिए जिसमें हीरो एक जानवर की तरह व्यवहार करता है। कुछ तो सामाजिक मूल्य होना चाहिए। हम एनिमल जैसी फिल्में बना रहे हैं और यह बेहद दु:खद है।  
 
विकास ने उस सीन का भी जिक्र किया जिसमें रणबीर कपूर का किरदार तृप्ति डिमरी अभिनीत किरदार से जूता चाटने को कहता है। इस पर विकास का कहना है कि फिल्म देखने के बाद कुछ लड़के जो इस तरह की मानसिकता के हैं वे भी अपनी गर्लफ्रेंड से जूता चाटने का कह कर उसके प्यार की परीक्षा लेना चाहेंगे।
 
गौतरलब है कि विकास दिव्यकीर्ति को आईएएस कोचिंग संस्थान के संस्थापक के रूप में पहचाना जाता है। सोशल मीडिया पर उनके मोटिवेशनल बोल पसंद किए जाते हैं। हाल ही में वे 12वीं फेल फिल्म में भी नजर आए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी