'1920 : होररर्स ऑफ द हार्ट' की सफलता से खुश हुए विक्रम भट्ट, बेटी कृष्णा को लेकर कही यह बात

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 30 जून 2023 (12:35 IST)
1920 Horrors Of The Heart: भट्ट परिवार के लिए वाकई ये मौका एक सेलिब्रेशन का हैं। हाल ही में रिलीज हुई महेश भट्ट द्वारा लिखित और कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म '1920 : होररर्स ऑफ द हार्ट' सिनेमाघरों में लोगों को डराने में कामयाब हो रही है और इसी खुशी में एक जश्न का आयोजन किया गया। जहां पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।
 
इस मौके पर विक्रम भट्ट अपनी बेटी कृष्णा की इस नए सफल पारी के लिए बहुत खुश हुए और काफी भावुक भी। विक्रम कहते हैं कि कृष्णा की पहली फ़िल्म के इस नए सक्सेसफुल जर्नी के लिए मैं बहुत खुश हूं। उसकी लगन और मेहनत रंग लायी हैं। 
 
विक्रम भट्ट ने कहा, एक पिता होने के नाते मैं बहुत भावुक भी हो रहा हूं। जो एक स्टूडेंट की तरह मुझे देखकर सीखती थी। जिसने मुझे असिस्ट भी किया, आज उसकी पहली निर्देशित फिल्म को, जो प्यार मिल रहा हैं उसके लिए मैं दर्शको का आभारी हूं।
 
बता दे कि फिल्म प्रमोशन के दौरान विक्रम भट्ट ने मीडिया से ज्यादा बात नही की थी और इस वजह पर वो कहते हैं कि, मैं कृष्णा और मीडिया के बीच में आना नही चाहता था। ये उसका सफर हैं अगर मैं आया होता तो शायद उसपर मीडिया का फ़ोकस कम होता। वो इस फ़िल्म की डायरेक्टर हैं मैंने उसे अपना पूरा सपोर्ट दिया था लेकिन मैं फ्रंट में नही आना चाहता था। 
 
उन्होंने कहा, पर अब मैं बहुत खुश हूं और दिल खोल कर कह सकता हूं। ये एक हॉरर फिल्म तो हैं कि लेकिन इसमें  पारिवारिक कनेक्शन भी हैं। इसमें ड्रामा नही बल्कि कहानी में भावनाओ का भी एक अद्भुत मेल हैं और शायद ये एक वजह है कि फ़िल्म लोगों को पसंद आ रही हैं।
 
'1920 : होररर्स ऑफ द हार्ट' 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं जिसमे अविका गौर, मुख्य किरदार में है इसके अलावा बरखा बिष्ट, राहुल देव,अमित बहल,केतकी कुलकर्णी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। फ़िल्म की डारेक्टर कृष्णा भट्ट हैं और फिल्म को महेश भट्ट ने लिखा हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी