film 72 hoorain controversy: आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित फिल्म '72 हूरें' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुखिँयों में हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। दावा किया जा रहा था कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया, जिसके बाद इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन का कहना है कि मीडिया के कई सेक्शन ये गलत खबरें फैला रहे हैं कि '72 हूरें' नामक फिल्म और इसके ट्रेलर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। लेकिन इसके अपोजिट सीबीएफसी का कहना है कि फिल्म को पहले ही 'A' सर्टिफिकेट दिया जा चुका है। ट्रेलर में अभी बदलाव हुए नहीं है, इसलिए वह अभी प्रोसेस में हैं।
सेंसर बोर्ड ने आगे कहा, मेकर्स को फिल्म से जुड़े कुछ दस्तावेज सब्मिट करने के लिए कहा गया था और सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड की तरफ से इसमें कुछ बदलाव करने के लिए कहा गया था। 27 जून 2023 को ट्रेलर में बदलाव हुए हैं या नहीं, इसके बारे में जानने के लिए मेकर्स को 'कारण बताओ नोटिस' भी भेजा गया था और अभी तक इस पर निर्माताओं की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
बता दें कि '72 हूरें' 7 जुलाई 2023 को 10 भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह ने किया है। फिल्म में आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उन युवाओं की कहानी को दिखाया गया है, जिनका ब्रेन वॉश करके ह्यूमन बॉम्बर बनाया जाता है।