क्या होगी फिल्म की कहानी
'व्हाइट' एक ग्लोबल थ्रिलर होगी, जिसमें कोलंबिया चले 52 साल लंबे खूनी गृहयुद्ध को दिखाया जाएगा। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे श्री श्री रविशंकर ने उसे सुलझाया था। उन्होंने हिंसा का उपयोग किए बिना संघर्ष को हल किया। विक्रातं मैसी आध्यात्मिक गुरु बनकर वैश्विक शांति के लिए आवाज उठाते दिखाई देंगे।