सुभाष के झा संग बातचीत के दौरान जब आमिर से पूछा गया कि वह 'अंदाज अपना अपना' की स्पेशल स्क्रीनिंग में क्यों नहीं पहुंचे? इस पर उन्होंने कहा, मैं कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ हुआ उससे जुड़े रिपोर्ट पढ़ रहा था। मैं निर्दोष लोगों की हत्या से काफी दुखी हूं। मैं प्रिव्यू में जाने की स्थिति में नहीं था। मैं इसे इस सप्ताह के अंत में कभी भी देखूंगा।
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, राज संतोषी और मेरे अलावा इस फिल्म की कहानी पर किसी को विश्वास नहीं था। हमें फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी इसलिए, जब ये हिट नहीं हुई तो हमें बहुत दुख हुआ। फिर ये देखते-देखते कल्ट बन गई। राज और मुझे दोनों को सांस में सांस आई।