इसमें विरुष्का सीक्रेट किस कर रहे हैं। यह न्यूयॉर्क की है जब अनुष्का, संजय दत्त की बायोपिक की शूट के लिए वहां गई हुई थीं। इसके बैकग्राउंड में एक कपल एक-दूसरे को किस कर रहा है। और वहीं विरुष्का भी उसी तरह से किस कर रहे हैं। इस पोस्ट पर विराट ने कैप्शन लिखा माई वन एंड ओनली।