24 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म 'रंगून' के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म के बारे में सैफ अली खान से दस वर्ष पहले बातचीत की थी। उस दौरान विशाल ने अपने आइडिए को सैफ के साथ शेयर किया था। तब दोनों 'ओंकारा' के सेट पर थे। 'ओंकारा' में सैफ ने अपनी छवि से हट कर भूमिका निभाई थी।