विवियन और वाहबिज ने कहा, कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं और अब हमारा तलाक हो गया है। हमने बहुत मेहनत की इतने सालों में कि हमारे बीच क्या संभावनाएं थीं और आखिरकार हम इस नतीजे पर पहुंचे कि हमें अपने रास्ते अलग कर लेना चाहिए। यह आपसी सहमति से लिया गया फैसला है और इसमें किसी को किसी का साइड लेने की जरूरत नहीं है। ना ही किसी एक पर आरोप लगाने या हमारे अलग होने की वजह ढूंढने की जरूरत है।