56 साल के हुए सलमान खान, ऐसा रहा भाईजान का अब तक का फिल्मी सफर
सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (15:37 IST)
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान 56 साल के हो गए हैं। 27 दिसंबर 1965 को जन्में सलमान खान का मूल नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है और उनके पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने पटकथा एवं संवाद लेखक हैं। सलमान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में रिलीज फिल्म 'बीबी हो तो ऐसी' से की थी। फिल्म में काम करने का किस्सा बेहद दिलचस्प है।
सलमान ने बताया था कि जब उन्होंने फिल्ममेकर जे.के बिहारी से पूछा कि उनके दिमाग में उन्हें इस फिल्म में लेने का आइडिया कैसे आया। जे.के बिहारी ने बताया कि उन्होंने सलमान से पहले उस वक्त के कई बड़े एक्टर से बात की थी, लेकिन कोई एक्टर रोल को प्ले करने के लिए तैयार नहीं था। तो उन्होंने परेशान होकर सलमान को ये रोल ऑफर किया। सलमान ने बताया कि उनके घर के पास एक गैरेज हुआ करता था और मेकर्स ज्यादातर वहीं बैठा करते थे।
मेकर्स ने सलमान से कहा कि हमने तय किया है कि अब जो भी लड़का इस गैरेज में आएगा, हम उसको ये फिल्म ऑफर कर साइन कर लेंगे और फिर सलमान वहां पहुंच गए। तो जेके बिहारी ने उन्हें फिल्म बीबी हो तो ऐसी के लिए साइन कर लिया। इस फिल्म में उन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई थी।
साल 1989 में सलमान को राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' में काम करने का अवसर मिला। युवा प्रेम कथा पर आधारित इस फिल्म में सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म मैंने प्यार किया सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के लिए सलमान को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू अभिनेता का भी पुरस्कार मिला। मैंने प्यार किया की सफलता के बाद सलमान खान दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कुछ हद तक सफल हो गए।
साल 1991 में रिलीज फिल्म 'सनम बेवफा' सलमान खान के करियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है। इसी वर्ष सलमान की फिल्म साजन भी रिलीज हुई। इस फिल्म में उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ काफी पसंद की गई। फिल्म में सलमान ने रोमांटिक के साथ ही भावपूर्ण अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
साल 1994 में राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में सलमान खान के अभिनय का नया रंग देखने को मिला। इस फिल्म के पहले उनके बारे में यह बात की जाती थी कि वह केवल रूमानी भूमिका ही निभा सकते हैं लेकिन सलमान ने आमिर खान के साथ मिलकर अपने हास्य अभिनय से दर्शकों को लोटपोट कर दिया। साल 1994 में ही सलमान को एक बार फिर से राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म हम आपके है कौन में काम करने का अवसर मिला। पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ एक बार फिर से काफी पसंद की गई। फिल्म ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए और ऑल टाइम ग्रेटेस्ट हिट्स में शुमार हो गई।
साल 1997 में रिलीज फिल्म जुड़वा में सलमान ने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। साल 1998 में उन्होंने अपने भाई सोहेल खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' में काम किया। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट काजोल थी। यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। साल 1999 में रिलीज फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' सलमान खान के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान की जोड़ी ऐश्वर्या राय के साथ काफी पसंद की गई।
साल 2003 में रिलीज फिल्म 'तेरे नाम' सलमान के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में सलमान खान ने रोमांटिक के साथ ही भावपूर्ण अभिनय कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इसी वर्ष उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ बागबान में काम करने का अवसर मिला। छोटी सी भूमिका में भी सलमान दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने में सफल रहे।
साल 2005 में रिलीज फिल्म 'मैंने प्यार क्यूं किया' में सलमान की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ काफी पसंद की गई। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में ही रिलजी फिल्म 'नो इंट्री' और साल 2007 में रिलीज फिल्म 'पार्टनर' के जरिए अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग का नजारा दर्शकों के सामने पेश किया। 2008 में रिलीज फिल्म वांटेड उनके करियर के लिये अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आयी। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान ने माचो हीरो की भूमिका निभाई
साल 2010 में सलमान ने अपने भाई अरबाज खान की फिल्म दबंग में काम किया। अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान ने एक बार फिर से अपनी माचोमैन की छवि दर्शकों के बीच पेश की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया। साल 2011 एक बार फिर से सलमान खान के करियर के लिए उपलब्धियों भरा साल साबित हुआ। इस साल सलमान खान की रेडी और बाडीगार्ड जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर नया इतिहास रच दिया।
साल 2012 में सलमान खान की एक था टाइगर और दबंग 2 जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। सलमान की 2014 में जय हो और किक जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई। उनकी साल 2015 में बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई। बजरंगी भाईजान ने 320 करोड़ की कमाई की।
साल 2016 में सलमान की फिल्म सुल्तान रिलीज हुई। फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की। सलमान खान की साल 2017 में ट्यूबलाइट और फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई है। टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ से अधिक की कमाई की है। सलमान खान की साल 2018 में फिल्म रेस 3 रिलीज हुई। फिल्म ने 170 करोड़ की कमाई की। साल 2019 में सलमान की भारत और दबंग 3 रिलजी
साल 2021 में सलमान की 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' और 'अंतिम' रिलीज हुई। सलमान खान ने अपने सिने करियर में अब तक लगभग 100 फिल्मों में काम किया है। सलमान खान के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में पत्थर के फूल, दिल तेरा आशिक, करण अर्जुन, खामोशी, जीत, जब प्यार किसी से होता है, बंधन, बीबी नंबर वन, हम साथ साथ है, गर्व, मुझसे शादी करोगी, युवराज, वीर शामिल हैं। सलमान की आने वाली फिल्मों में टाइगर 3 प्रमुख है।