नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सिनेमाघरों में महज इतने रुपए में देख सकते हैं आई वांट टू टॉक

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (13:01 IST)
शूजित सरकार की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। यह फिल्म न सिर्फ भावनाओं से भरी है, बल्कि अर्जुन सेन की अद्भुत कहानी को भी खूबसूरती से पर्दे पर लाती है। 20 सर्जरी के बाद भी अर्जुन का जोश और जिंदगी जीने का जुनून फिल्म की खासियत है। 
 
फिल्म में अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 'आई वांट टू टॉक' एक सुकून भरी और दिल को छू लेने वाली कहानी है। नेशनल सिनेमा डे के मौके पर 29 नवंबर को यह फिल्म सिर्फ 99 रुपए में सिनेमा हॉल में देखने का मौका मिलेगा। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rising Sun Films (@filmsrisingsun)

मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अभी तक इसे नहीं देखा है? हम वादा करते हैं कि आई वांट टू टॉक देखना एक अच्छा अनुभव होगा! अभी टिकट बुक करें मात्र 99 रुपए में! #आई वांट टू टॉक अब सिनेमाघरों में।
 
शूजित सरकार द्वारा निर्देशित, आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन, जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिड़ी और शूजीत सरकार द्वारा किया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी