(Photo : Screenshot of video posted by Salman Khan Films)
सलमान खान, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग पर लौट चुके हैं। जब कोरोनावायरस महामारी के चलते फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी, तब इस फिल्म की लगभग 10 दिन की शूटिंग बाकी थी, जिसमें एक गाना और क्लाइमैक्स सीन फिल्माया जाना है। अभी सलमान खान और दिशा पाटनी लोनावाला में एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं।
सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेट पर साफ-सफाई का पर्याप्त ध्यान रखा जा रहा है। सलमान खान फिल्म्स ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए कितनी सावधानियों के साथ फिल्म की शूटिंग की जा रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में जैकी श्रॉफ की आवाज सुनाई देती है।