Video: ‘राधे’ की शूटिंग दोबारा शुरू, सलमान खान बोले- ‘टाइम लगेगा भाई, 6 महीने के बाद आया हूं’

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (16:20 IST)
(Photo : Screenshot of video posted by Salman Khan Films)
सलमान खान, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग पर लौट चुके हैं। जब कोरोनावायरस महामारी के चलते फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी, तब इस फिल्म की लगभग 10 दिन की शूटिंग बाकी थी, जिसमें एक गाना और क्लाइमैक्स सीन फिल्माया जाना है। अभी सलमान खान और दिशा पाटनी लोनावाला में एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं।

सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेट पर साफ-सफाई का पर्याप्त ध्यान रखा जा रहा है। सलमान खान फिल्म्स ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए कितनी सावधानियों के साथ फिल्म की शूटिंग की जा रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में जैकी श्रॉफ की आवाज सुनाई देती है।



जैकी श्रॉफ वीडियो में आगे कहते हैं कि कितना भी मास्क पहन लें, लेकिन डायलॉग बोलने के लिए तो मास्क उतारना ही पड़ेगा। इस वीडियो में सलमान खान और दिशा पाटनी के गाने की शूटिंग की एक झलक भी दिखाई गई है। वीडियो के आखिर में सलमान कोरियोग्राफर को कहते सुनाई देते हैं, ‘टाइम लगेगा भाई, 6 महीने के बाद आया हूं।’ देखें वीडियो-

A glimpse from #Radhe sets, where heroes can take off masks in front of cameras coz superheroes behind cameras wear their masks 24x7
Back to work with the most daring team!https://t.co/xm4IYPvLZJ
@BeingSalmanKhan @bindasbhidu @RandeepHooda @DishPatani @PDdancing @SohailKhan

— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) October 9, 2020


सलमान खान ने बीते दिनों सेट से अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जो काफी वायरल हुई थी।



प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे। यह फिल्म पहले ईद 2020 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज टल गई। मेकर्स ने अभी नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी