इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिग बॉस 14 के एक वीडियो से मिली है। वीडियो में दिखाया गया है कि रुबीना दिलैक टास्क में अपने कपड़ों को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला से बात कर रही होती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला टास्क के तहत बिग बॉस के घर में एंट्री लेने को बोलते हैं लेकिन कहते हैं कि एक हफ्ते तक उन्हें और कोई भी सामान नहीं मिलेगा।
बता दें कि बिग बॉस 14 में इस बार स्पेशल ऑडियंस का कॉन्सेप्ट रखा गया है, जिसमें बिग बॉस के पूर्व और चर्चित कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान मेहमान के तौर पर पहुंचे हैं।