What to Watch: दशहरा वीकेंड पर मिलेगा भरपूर मनोरंजन, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये सीरीज और फिल्में
बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (16:52 IST)
आम तौर पर किसी फेस्टिवल वीकेंड या हॉलिडे वीकेंड में फिल्मों को रिलीज करने की खूब मारामारी रहती है। लेकिन, इस साल कोरोनावायरस के चलते पूरा माहौल बदल चुका है। देश के कई राज्यों में सिनेमाघर खुल तो गए हैं, लेकिन इस बार दशहरा पर कोई फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हो रही है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दशहरे वाले वीकेंड में हिस्ट्री, कॉमेडी, एक्शन से लेकर ड्रामा से भरपूर कंटेंट के साथ आप सभी का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम आपके लिए आगामी शो और फिल्मों की एक सूची लेकर आए हैं, जिसके अनुसार आप अपने दशहरा को मनोरंजक बना सकते हैं।
मिजार्पुर 2: पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी अभिनीत मिजार्पुर के दूसरे सीजन में अधिक रक्तपात होने की उम्मीद है। यह देखना दिलचस्प होगा कि विक्रांत मैसी के चरित्र बबलू की मौत के बाद कहानी कैसे सामने आती है। यह शो 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा।
ए सुटेबल बॉय: विक्रम सेठ के उपन्यास ‘अ सुटेबल बॉय’ पर आधारित मीरा नायर के स्क्रीन एडॉप्शन में तब्बू, ईशान खट्टर और तान्या मानिकतला हैं। यह दो युवा प्रेमियों की कहानी है, जो नए स्वतंत्र भारत में परंपरा और रूढ़ियों को तोड़ने की हिम्मत करते हैं। भारतीय दर्शकों के लिए यह 23 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
लॉकडाउन रिश्ते: लॉकडाउन में शूट किए गए इस एपिसोडिक सीरीज में पांच रिश्तों के साथ पांच कहानियां दिखाई जाएंगी। इसमें तलाक के कगार पर एक विवाहित जोड़े, 10 रिश्तेदारों के साथ फंसे एक शख्स, भागने को तैयार प्यार करने वाले एक जोड़े, शादी को तोड़ने के लिए अपने भावी ससुराल गई एक लड़की और अपने प्यारे पेट्स के साथ रहने वाले एक शख्स की कहानी है। यह 21 अक्टूबर को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।
बोरात सब्सक्वेंट मूवीफिल्म: यह साल 2006 की कॉमेडी का फॉलोअप है, जो बोरात नाम के एक काल्पनिक कजाख पत्रकार के एड्वेंचर्स पर आधारित थी। इसका निर्देशन जैसन वोलिनर ने किया है। यह 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।
कॉमेडी कपल: इस फिल्म में साकिब सलीम और श्वेता बसु प्रसाद लीड रोल में हैं। नचिकेत सामंत द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी-रोमांस गुड़गांव में आधारित है। इसमें शहर में बढ़ते स्टैंड-अप कॉमेडी परिदृश्य को दिखाया गया है। इसकी स्ट्रीमिंग जी5 पर 21 अक्टूबर से शुरू होगी।
कैप्टिव स्टेट: जॉन गुडमैन और एश्टन सैंडर्स अभिनीत यह फिल्म 21 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित होगी।
क्रीब्स इंटरनेशनल सीजन वन: इस शो में मशहूर इंटरनेशनल हस्तियों के शानदार घरों की झलक दिखाई जाएगी। आठ एपिसोड का यह शो वूट सिलेक्ट पर 27 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा।