बजरंगी भाईजान में सलमान ने क्यों पहना बुरका?

बजरंगी भाईजान में सलमान का एक स्पेशल लुक नजर आने वाला है जिसमें वे बुरका पहने दिखाई देंगे। अपने करियर में उन्होंने पहली बार बुरका पहना है। कहानी की डिमांड ही ऐसी थी कि छोटी बच्ची को सलमान पाकिस्तान छोड़ने के लिए जाते हैं और उन्हें भेष बदलना पड़ता है। वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेगम बन जाते हैं और बुरका पहन लेते हैं ताकि वे अपनी पहचान को छिपा सके। 

 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें