बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी 13 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने हॉट और खूबसूरत अंदाज के लिए छाई रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसे देखकर फैंस भी टेंशन में आ गए थे, लेकिन फिर बाद में सबको सच्चाई पता चली तो सब खुश हो गए।
पहले वीडियो में सनी शूटिंग कर रही हैं और एक शख्स उनको गोली मारता है और वो नीचे गिर जाती हैं। लेकिन इसके बाद सनी उठती नहीं हैं और सब उन्हें देखने चले जाते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा था, 'ग्राफिक वार्निंग...पार्ट 1... हम इसे सनी लियोनी की ओर से पोस्ट कर रहे हैं ताकि लोगों का पता चल सके कि पिछली रात सेट पर क्या हुआ था।'
इसके बाद दूसरे वीडियो में जब सनी उठती नहीं है तो सब टेंशन में आ जाते हैं कि वो उठ क्यों नहीं रहीं, लेकिन फिर थोड़ी देर बाद सनी लियोनी हंसते हुए उठती हैं। वहीं दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा था, 'ग्राफिक वार्निंग...पार्ट 2...थैंक गॉड सनी लियोनी ठीक है...हाहाहा।'