'द कपिल शर्मा शो' बंद होने की खबरों के बीच अर्चना पूरन सिंह के हाथ लगा एक और कॉमेडी शो!

गुरुवार, 12 मई 2022 (18:11 IST)
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर बीते काफी दिनों से खबर आ रही है कि जल्द ही बंद होने वाला है। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ यूएस टूर पर जा रहे हैं। ऐसे में जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' ऑफ एयर होने की सुगबुगाहट है।

 
वहीं अब खबर आ रही है कि 'द कपिल शर्मा' की जज अर्चना पूरन सिंह को शो बंद होने से पहले एक बड़ा ऑफर मिल गया है। बताया जा रहा है कि अर्चना पूरन सिंह एक्टर शेखर सुमन के साथ एक और कॉमेडी शो जज करने वाली हैं। इस शो में देशभर से स्टैंडअप कॉमेडियंस आएंगे जो एक दूसरे को टक्कर देंगे।
 
अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन सोनी टीवी पर 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' जज करेंगे। खबरों की मानें तो ये शो काफी हद तक 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर' जैसा हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी