gadar 2: 'गदर : एक प्रेम कथा' की रिलीज के 22 साल बाद निर्देशन अनिल शर्मा इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' लेकर आ रहे हैं। साल 2001 में रिलीज 'गदर : एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। 'गदर 2' में भी सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के रोल में नजर आने वाली हैं।
अनिल शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, 'गदर 2' के लिए उनके पास कई कहानियां आईं लेकिन इनमें से कोई भी ऐसी कहानी नहीं थी जो पहली वाली 'गदर' से मिल पाए। यही वजह थी उन्होंने फिल्म की 50 से अधिक कहानियों को रिजेक्ट किया।
उन्होंने बताया, एक दिन उनके सह-लेखक शक्तिमान घर आए और उन्होंने 2 मिनट का समय मांगा और कहा कि उनके पास गदर 2 के लिए एक कहानी है। शक्तिमान के चेहरे पर मुस्कान देखकर अनिल शर्मा समझ गए कि उन्होंने क्रैक कर लिया है। फिर उन्होंने सनी देओल और जी स्टूडियोज के साथ कहानी साझा की और सभी को पसंद आई।