कपिल शर्मा ने कहा, मैं मजाक नहीं कर रहा। 24 दिसंबर को हमारा रिसेप्शन था और उसके बाद गिन्नी की बहन और उनकी सास और मेरी बहनें और मां हम सब मिलकर हनीमून के लिए इटली गए। हमारे हनीमून पर हमारे साथ कुल 37 लोग थे। यदि आप देखें तो तकनीकी रूप से हमने मुंबई वापस आने के बाद अपना हनीमून मनाया।