इस वजह से करण जौहर की 'दोस्ताना 2' से हुई कार्तिक आर्यन की छुट्टी!

बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (14:15 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर होने की खबरें कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है। इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यानी धर्मा प्रोडक्शन द्वारा ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया था। कार्तिक इस फिल्म से बाहर क्यों हुए इसे लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया।

 
अब ताजा खबरों की माने तो इस बात का पता चल गया है कि आखिर क्यों कार्तिक आर्यन को धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म से निकाला है। खबरों की मानें तो कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म को साल 2019 में साइन किया था और इससे लिए वो 2 से 3 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले थे। 

इसके बाद कार्तिक की कुछ फिल्में सामने आईं और हिट हो गईं। इस समय कार्तिक आर्यन करीब 10 करोड़ रुपए एक फिल्म का ले रहे हैँ। इसी के चलते उन्होने करण जौहर से फीस बढ़ाने की मांग की होगी। हालांकि करण जौहर का मानना है कि ये पूरी तरह अनप्रोफेशनल है। इसके बाद उन्होने इस फिल्म से कार्तिक आर्यन का पत्ता काट दिया। 
 
इसके बाद खबरें सामने आईं थीं कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की जगह अभिनेता विक्की कौशल नजर आने वाले हैं जिनको लेकर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी